Saturday, March 17, 2012

इन दिनों एक हत्याकांड रोज़ अख़बारों में बड़ी जगह पाता है. पता नहीं सच्चाई क्या है. पता नहीं फैसला क्या होगा. पर ढेरो प्रशन चिन्ह हमारे वर्तमान के जीवन जीने के तरीके पर लग रहे है.
जीवन में असीम उंचाइयों को पाना हर दिल की ख्वाहिश हो सकती है और होना भी चाहिए. सब को आगे बढना चाहिए. पर क्या यह जरुरी नहीं की मंजिल से भी बेहतर, श्रेष्ट रास्ता हो.
क्या सब कुछ खो कर कुछ भी पाना उपलब्धि है. क्या इसे पाना कहते हैं. फिर क्यों बच्चन जी ने कहा होगा
' वृक्ष हों भले खड़े
हो घने हों बड़े
एक पत्र छाह भी
मांग मत
मांग मत
अग्नि पथ"

अपने ही श्वेद से सिंचित रास्ते के पार ही स्वर्णिम मंजिल हो सकती है.
महत्वाकांक्षाओं को लगाम लगानी चाहिए. वर्ना यह जाने कहाँ पहुंचा देंगी.
एक और बात, पद प्रतिष्टा का उपयोग समाज के हित में हो तो बेहतर है. निजी हितों में करने से तो विसंगति होनी ही है.

No comments:

Post a Comment